Press Note on 19-06-2019

OFFICE OF THE

Sr. SUPERINTENDENT OF POLICE

BILASPUR DISTRICT BILASPUR (HP)

e-mail ID sp-bil-hp@nic.in         01978-224500

No. _________________                  Dated:_______________

 

 

 

 

 

                        प्रैस विज्ञाप्ति

हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद भर्ती 2019 के लिए जिला बिलासपुर के पात्र अभ्यर्थियों/उम्मीदवारों  के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 03-07-2019 से 06-07-2019 तक प्रतिदिन प्रातः 06 बजे से शाम 06 बजे तक लुहणू खेल परिसर मैदान जिला बिलासपुर (हि0 प्र0) में आयोजित की जाएगी परन्तु अभ्यर्थी/उम्मीदवार प्रतिदिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रातः 05.00 बजे लुहणू खेल परिसर मैदान में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे । अतः जिला बिलासपुर के सभी पात्र अभ्यर्थियों/उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद भर्ती की शारिरीक दक्षता परीक्षा में भाग लेने हेतू आने से पहले निम्नलिखित निर्देशों का अनुसरण करें-

  1. सभी पात्र अभ्यर्थियों/उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने हेतू उनकेद्वारा आवेदन के समय पंजिकृत मोबाईल नम्बर पर लघु संदेश ( एस0एम0एस0) द्वारा व आवेदन के समय पंजिकृत ई-मेल आई0डी0 के माध्यम से सूचित किया जाएगा तथा अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के समय अपना प्रवेश पत्र (एडमीट कार्ड) प्रस्तुत करेगा / करेगी।जिन अभ्यर्थीयों के पास एडमिट कार्ड नहीं होगा वह अभ्यर्थी शारिरिक दक्षता प्रक्रिया में भाग नही ले सकेगा।
  2. इस जिला के सभी पात्र अभ्यर्थी/उम्मीदवार अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा की निर्धारित तिथि की जानकारी  हिमाचल प्रदेश पुलिस की बैवसाईट citizenportal.hppolice.gov.in:8080/citizen/login.htm  

में जांच/पडताल कर सकते हैं।

  1. सभी पात्र अभ्यर्थियों/उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय के सूचना पट्ट, उपमण्डलीय पुलिस अधिकारियों घुमारवीं व श्री नैना देवी जी के कार्यालय के सूचना पट्ट व इस जिला के सभी थाना व पुलिस चौकियों के सूचना पट्ट पर एक प्रतिलिपि सूचनार्थ लगाई गई है। तिथिवार शारीरिक परीक्षा दक्षता की सारणी निम्न प्रकार से हैः-

क्रमांक

दिनांक

            आवेदन पत्र क्रमांक

1.

03-07-2019

केवल पुरूष आरक्षित वर्ग एंव सभी पुरूष चालक अभ्यर्थीयों के लिए

2.

04-07-2019

केवल महिला अभ्य़र्थियों के लिए

3.

05-07-2019

केवल पुरूष सामान्य वर्ग अभ्यर्थियों के लिए

4

06-07-2019

केवल  पुरुष सामान्य व आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 

     
  1. सभी पात्र अभ्यर्थियों/उम्मीदवारों को यह भी निर्देश दिए जाते हैं कि वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र क्रमांक के अनुसार निर्धारित  तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, तथा यह भी सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड पर दर्शाई गई तिथि व समय पर ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हों ।
  2. सभी पात्र अभ्यर्थी  शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अपने साथ अपने प्रवेश पत्र (एडमीट कार्ड) की प्रति लाना अवश्य सुनिश्चित करें ।
  3. सभी अभ्यर्थी रोजगार या पुलिस मेंभर्ती करवाने के किसी भी प्रकार के प्रलोभन देने वाले बिचौलियों व दलालों से सावधान रहें। यदि किसी अभ्यर्थी या उनके परिजनों को इस संदर्भ में कोई फोन काल प्राप्त होती है या किसी अन्य माध्यम से कोई बिचौलिया या दलाल इस संदर्भ में  सम्पर्क करता है तो तुरन्त दुरभाष संख्या 01978-221059, 01978-221060  पर सूचित करें। 
  4. यदि भर्ती की प्रक्रिया के दौरान किसी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट लगती है या कोई क्षति पंहुचती है तो उसके लिए विभाग उतरदायी नहीं होगा।
  5. अन्य भर्ती से सम्बन्धितकिसी प्रकार की जानकारी के लिए 98165-70819, 78319-78002 मोबाईल नम्बरों  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 

                                                                                                                                      अशोक कुमार (भा.पु.से.)

                         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

                        जिला बिलासपुर (हि0प्र0)