“प्रैस विज्ञप्ति”
ज़िला बिलासपुर में 15 जनबरी 2018 से शहर की पाँच सड़कों को यातायात के सुचारु संचालन के लिए उपायुक्त ज़िला बिलासपुर ने “नो पार्किंग ज़ोन” घोषित किया है आम नागरिक को कोई यातायात में कोई समस्या न हो और उपरोक्त आदेशों की भी पालना सुनिश्चित की जाये। जिसके मद्देनजर कल से गलत ढंग से गाड़ियों को खड़ा करने वाले चालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, जैसे की गाड़ी को व्हील क्लांप्स(wheel Clamps) लगाना तथा क्रेन (Crane) द्वारा गाड़ी को उठवाना, ज़िला की आप जनता से व वाहन चालकों से निवेदन है की यातायात के सुचारु संचालन में ज़िला पुलिस का सहयोग दें।
पुलिस अधीक्षक
बिलासपुर ज़िला बिलासपुर