आज दिनांक 05-09-2017 को पुलिस लाइन बिलासपुर में मासिक संयुक्त स्लाहकर कल्याण व अपराध बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा द्वारा किया गया जिसमें अतिरिकत पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, उपमंडल अधिकारी घुमारवीं, श्री नैना देवी जी, सभी पुलिस थाना व पुलिस चौकियों के प्रभारी ने भाग लिया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला के सभी थानों में पंजीकृत अपराधों के वारे में चर्चा की गई । सभी प्रभारी थाना को लंबित अभियोगों के अन्वेषन को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिये व नशीले पदार्थों व शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई करने व अपराधियों / असमाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई करने , मोटर वाहन अधिनियम की उलंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये। सभी प्रभारी थाना व चौकियों को रिहायशि क्षेत्रों व शिक्षण संस्थानों के आस पास गस्त व नाका बंदी करने के आदेश दिये गए ताकि जनता व उनकी संपत्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। सभी थाना चौकियों को यह भी हिदाद्यत करी गई कि शिकायत कर्ता की शिकायत पर तुरंत नियमानुशार कारवाई करें व महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध घटने वाले अपराधों को रोकने के लिए ठोस प्रयास करें। ।
पुलिस अधीक्षक
बिलासपुर जिला बिलासपुर (हि0 प्र0)