प्रैस नोट
यह देखने में आया है कि कुछ असमाजिक तत्व आम जनता / उपभोक्ता के मोबाइल पर काल करके स्वंय को बैंक अधिकारी बतलाकर उपभोक्ताओं से उनके बैंक खाता या ATM Card को बंन्द होने या ना चलने या उनकी अवधि समाप्त हो जाने का हवाला देकर उपभोक्ताओं से ATM Card नंम्बर, खाता नंम्बर या आधार कार्ड नंम्बर को बतलाने को कहते है ना बतलाने पर उपभोक्ताओं को ATM Card बंन्द हो जाने के बारे में बतलाकर उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है इस प्रकार उपभोक्ताओं द्धारा अपना ATM Card नंम्बर, खाता नंम्बर व आधार कार्ड नंम्बर बताने पर उपभोक्ताओं के खाता से गैर कानुनी तौर पर पैसो की निकासी को अजांम दिया जा रहा है ।
अत: जन साधारण को सूचित किया जाता है कि अगर उनके मोबाइल पर इस प्रकार की काल प्राप्त होता है तो अपने ATM Card नंम्बर, खाता नंम्बर या आधार कार्ड नंम्बर को किसी अजान व्यक्ति को न बतलाएं व इस प्रकार कि आवंछित काल को नजरअंदाज करे तथा अपने ATM Card नंम्बर, खाता नंम्बर या आधार कार्ड नंम्बर या OTP नंम्बर को किसी के साथ सांझा न करे व अपनी धनराशि की सुरक्षा स्वय करना सुनिश्चित करें । आपकी सावधानी आपके धन को सुरक्षित रखने मे सहायक हो सकती है ।
यह प्रैस नोट जिला पुलिस बिलासपुर द्धारा जनहित में जारी किया जाता है ।
पुलिस अधीक्षक
बिलासपुर जिला बिलासपुर ।