Press note

प्रैस नोट
शिकायत कर्ता दिवस प्रत्येक माह की भान्ति इस माह भी तृतीय रविवार दिनांक …19.2.17 को प्रत्येक थाना/चौकी में आयोजित किया जा रहा है। इस दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, पुलिस सहायता कक्ष झण्डूता, उप मण्डल पुलिस अधिकारी घुमारवीं थाना भराडी, उप पुलिस अधीक्षक (मु0) पुलिस चौकी खारसी,उप मण्डल पुलिस अधिकारी श्री नैना देवी जी थाना स्वारघाट में उपस्थित रहेंगें। इस दिन शिकायत कर्ताओं को उन के द्धारा पंजीकृत करवाए गए अभियोगों व शिकायतों के संदर्भ में पुलिस द्धारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी तथा आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका मौका पर ही निपटारा किया जाएगा।
अतः आम जनता से अनुरोध है कि दिनांक 19.2.17 को अधिक से अधिक संख्या में संबन्धित थाना/ चौकियों में समय 10.00 बजे प्रातः आकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

पुलिस अधीक्षक
जिला बिलासपुर(हि0प्र0)