Press Note on 13-06-2016

पुलिस विभाग जिला बिलासपुर
प्रैस विज्ञप्ति

जिला बिलासपुर मंे पुलिस आरक्षी पद हेतू पुरुष व महिला वर्ग के पात्र उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार दिनांक 21 जून , 2016 से 23 जून 2016 तक प्रात.ः 08.30 बजे से पुलिस लाईन बिलासपुर मंे आयोजित किया जा रहा है। पात्र उम्मीदवारो के लिए बुलावा पत्र उनके स्थाई पते पर भेजे जा रहें हैं। यदि किसी पात्र उम्मीदवार को किसी कारणवश बुलावा पत्र प्राप्त न हो तो वह इस कार्यालय के दूरभाष न. 01978.224400 पर सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकता है। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र व और तीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आये। श्रेणीवार व्यक्तिगत साक्षात्कार की तिथियां इस प्रकार हैः-
1. दिनांक 21.06.2016:- पुरूष उम्मीदवार सामान्य श्रेणी ;(Unreserve & IRDP)
2. दिनंाक 22.06.2016ः- पुरूष उम्मीदवार अनुसुचित जाति, अनुसूचित जन-जाति व
अन्य पिछड़ा वर्ग (Unreserve & IRDP)
3. दिनांक 23.06.2016ः- समस्त महिला उम्मीदवार, स्वतंत्रता सेनानियों के अश्रित
उम्मीदवार व समस्त पुरूष होम गार्डस उम्मीदवार

दिनांक 13.06.2016 हस्ता0
पुलिस अधीक्षक
जिला बिलासपुर।