प्रैस नोट
बिलासपुर पुलिस द्वारा जिला में नशाखोरी के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के अंतर्गत एक बलेरो गाड़ी न॰ एचपी 31-1663 ड्राईवर पवन कुमार गाँव तलवाना डा खाना सलापड़ जिला मंडी व उसके साथी विजय कुमार गाँव पट्टा डा खाना सलापड़ जिला मंडी को पकड़ने में सफलता हासील की है । बिलासपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर खारसी चौक पर नाका लगाया था। जिसमें उपरोकत दोनों से 59 ग्राम 900 मिलीग्राम स्मैक पकड़ने में सफलता हासील की है । दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना बरमाना में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम की धारा 21-61-85 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है और दोनों को मौका पर गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है और कल न्यायलय में पेश किया जाएगा ।
पुलिस अधीक्षक
बिलासपुर जिला बिलासपुर (हि0 प्र0)
Recruitment Forms deposit of male constable=3843 and Female Constable-1235, Total =5078