प्रैस नोट
उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस बिलासपुर के पी0 ओ0 सेल ने सुरजीत सिंह उर्फ कालू पुत्र श्री प्रेम लाल निवासी गांव व ड़ाकघर कन्दरौर तहसील सदर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व उम्र 30 साल जिसके खिलाफ थाना बरमाणा जिला बिलासपुर में अभियोग संख्या 212/03 दिनांक 21.11.2003 अंतर्गत धारा 393 IPC व 25-54-59 Arms Act पंजीकृत हुआ था । जिसे CJM बिलासपुर से दिनांक 05.05.2015 को उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था को आज दिनांक 22.06.2015 को जिला पुलिस बिलासपुर के पी0 ओ0 सेल ने लक्ष्मी नारायण मन्दिर बिलासपुर के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके खिलाफ थाना बरमाणा जिला बिलासपुर में अभियोग संख्या 118/15 दिनांक 22-06-2015 अंतर्गत धारा 174A पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेष्ण जारी है । उद्घोषित अपराधी सुरजीत सिंह उर्फ कालू को आईन्दा कल न्यायलय में पेश किया जाएगा।