प्रैस नोट
बिलासपुर पुलिस द्वारा जिला में हुई चोरियों के संदर्भ में छेड़े गए विशेष अभियान के अंतर्गत एक कार चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । घुमारवी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था जिसमें गाँव चुराड़ी से टाटा सूमों की बेटरी चुरा कर भाग रहे दो व्यक्तियों गौरव सपुत्र राज कुमार निवासी भद्रों तहसील घुमारवी व सुनील सपुत्र कुलदीप कुमार निवासी मोरसिंघी तहसील घुमारवी को गिरफ्तार किया गया जिनसे एक कार भी बरामद हुई जिसे उन्होने पूछताछ मे कुल्लू से चुराना बतलाया बतलाया है । दोनों व्यक्तियों को मौका पर गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है । पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह द्वारा कई अहम जानकारियाँ पुलिस को बतलाई हैं । इस दिशा में कुछ और गिरफ्तारियाँ संभव है।
पुलिस अधीक्षक
बिलासपुर जिला बिलासपुर (हि0 प्र0)