Press Note on dated 11-12-2014

प्रैस नोट
उदघोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस बिलासपुर के पी0 ओ0 सेल ने कुलदीप कुमार निवासी दबट जिला बिलासपुर जिसके खिलाफ थाना सदर, जिला बिलासपुर में अभियोग संख्या 303/2003 दिनांक 25-08-2003 अंतर्गत धारा 380 भा0 द0 सा0 पंजीकृत हुआ था । जिसे Ld CJM बिलासपुर से दिनांक 02-09-2014 को उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था को दिनांक 10-12-2014 को जिला पुलिस बिलासपुर के पी0 ओ0 सेल हैड कांस्टेबल बलदेव सिंह न0 102, लांस हैड कांस्टेबल राज कुमार न० 325, लांस हैड कांस्टेबल संजीव न० 455 आरक्षी रवि न० 499 ने गुप्त सूचना के आधार पर ऊना बस स्टैंड के नजदीक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसके खिलाफ थाना सदर जिला बिलासपुर में अभियोग संख्या 267/14 दिनांक 10-12-14 अंतर्गत धारा 174A भा0 द0 सा0 पंजीकृत हुआ है। अन्वेष्ण जारी है ।

पुलिस अधीक्षक
बिलासपुर , जिला बिलासपुर (हि0 प्र0)